उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

पिछले 24 घंटे में यूपी में आए 80 नये केस


लखनऊ (विशेष संवाददाता): देश व प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 1600 का आंकड़ा पार कर दिया है। अब तक प्रदेश में 24 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं इससे 206 मरीज रिकवर होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक यूपी के 57 जिलों में अब तक 1604 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह से प्रदेश में 1374 मरीज एक्टिव केसेस हैं।

कल से अब तक प्रदेश में 94 केस आए सामने

प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 2-3 दिनों से टू डिजिट में मामले सामने आ रहे हैं। प्रसाद के मुताबिक, पहले मामले तीन डिटिज यानि 100 से ज्यादा संख्या में बढ़ रहे थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से टू डिजिट में आ रहे हैं। कल से अब तक प्रदेश में 94 केस सामने आए हैं।

5 जिलों से सामने आए 80 केस

कल शाम तक प्रदेश में 1510 केस थे, जो अब बढ़कर 1604 हो गए हैं। ये 94 केस केवल 13 जिलों से आए हैं। वहीं इनमें से 80 केसेस केवल 5 जिलों से हैं। इन पांच जिलों में कानपुर, सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद शामिल हैं। 8 जिलों से केवल 14 केस ही दर्ज किए गए हैं। मोहन प्रसाद ने बताया कि हॉटस्पॉट बनाकर कंटेनमेंट की स्ट्रैटजी का लाभ मिलता नजर आ रहा है।

उत्तर प्रदेश सचिवालय के राज्य सम्पत्ति विभाग को किया गया सैनिटायज़

इसी बीच खबर आई उत्तर प्रदेश सचिवालय में तैनात सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी मोहम्मद मुजतबा के बारे में आशंका व्यक्त की जा रही थी करोना पॉज़िटिव हैं लेकिन ज़िलाधिकारी लखनऊ के माध्यम से इनका करोना टेस्ट कराने हेतु सैम्पल भेजा गया तो ज़िलाधिकारी के अनुसार श्री मुज़तबा की क़रोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।फिर भी उत्तर प्रदेश सचिवालय प्रशासन ने अत्यधिक सतर्कता बरतते हुए, राज्य सम्पत्ति विभाग में जहाँ श्री मुजतबा तैनात थे,वहाँ के पूरे इलाक़े क़ो सैनिटायज़ किया गया हैं ।

Related Articles

Back to top button