कानपुर। जिले में नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) के विरोध में हिंसा के दौरान यतीमखाना चौकी पर आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपितों से जिला प्रशासन ने 80,856 रुपये की वसूली की है। प्रति व्यक्ति 13,476 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाना था। बवालियों ने यह रकम ड्राफ्ट के माध्यम से जिला प्रशासन को सौंप दी है।
बवालियों से वसूली मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने मंगलवार को बताया है कि हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। इस क्षति का आकलन करने के लिए एक टीम गठित की गई थी। उस टीम ने दो लाख 83 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति का आकलन करते हुए 21 लोगों को नोटिस जारी किया था।
उसी में छह आरोपितों यासीन, अरमान, इरफान, दिलशाद, गुरगुट और लियाकत ने अपने-अपने हिस्से के 13,476 हजार रुपये ड्राफ्ट बनवा कर सोमवार जिला प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी व एडीएम सिटी को सौंप दिए हैं। एसपी पूर्वी ने बताया कि बाकी 15 आरोपितों से जल्दी बची हुई राशि वसूली किए जाने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।