अन्तर्राष्ट्रीय
चूड़धार यात्रा पर गया उत्तराखंड का 80 वर्षीय बुजुर्ग भटका रास्ता, पुलिस ने ऐसे किया रैस्क्यू
नाहन: जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में शिरगुल महाराज के दर्शन करने उत्तराखंड से पहुंचे एक 80 वर्षीय बुजुर्ग का देर रात पुलिस जवानों ने रैस्क्यू किया है। जानकारी के अनुसार उक्त बुजुर्ग अपने परिवार सहित चूड़धार यात्रा पर निकला था। यात्रा के दौरान तेज बारिश, धुंध व तूफान के चलते उक्त बुजुर्ग रास्ता भटक गया। जब चूड़ेश्वर सेवा समिति को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस के 2 जवान उक्त बुजुर्ग की तलाश में निकले और 4 किलोमीटर पैदल चलकर तराहा के रास्ते पर बुजुर्ग को रैस्क्यू कर लिया। इसके बाद उसे चूड़धार पहुंचाया गया। बता दें कि पुलिस अभी तक चूड़धार यात्रा के दौरान रास्ते में फंसे 21 श्रद्धालुओं का सुरक्षित रैस्क्यू कर चुकी है।