802 करोड़ की लागत से लखनऊ में हो रहा है 11 पुलों /फ्लाई ओवर/आरओबी का निर्माण
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सार्थक व गंभीर प्रयासों से राजधानी लखनऊ में 11 पुलों /आरओबी ‘फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है, इसके अलावा चार पुल पूर्व में ही निर्मित कराए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश ब्रिज कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रिज कारपोरेशन द्वारा 802 करोड़ 45 लाख की लागत से 11 पुल बनाए जा रहे हैं । इनमें से सेतु भाग की लागत 68438.99 लाख है। इन कार्य के लिए 60204 .94 लाख की धनराशि पूर्व मे ही अवमुक्त की जा चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमौसी रेलवे स्टेशन के निकट 4 लेन आरओबी का निर्माण। 973 3.0 6 लाख की लागत से, लखनऊ के विकासखंड माल के अंतर्गत ग्राम तेतनहा- कोलवा- चंद्रिका देवी मार्ग के मध्य गोमती नदी नदी पर सेतु एवं पहुंच मार्ग अति0 प0 मार्ग एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्य 864 .95 रुपए की लागत से, जनेश्वर मिश्र पार्क हेतु गोमती बन्धे (समतामूलक से जनेश्वर मिश्र पार्क मार्ग) से पहुंच मार्ग एवं अंडरपास का निर्माण 5952.70 लाख की लागत से, अवध विहार वृंदावन योजना मार्ग पर स्थित रेलवे पोल संख्या 1042 /11 एवं 1042/13 लखनऊ- वाराणसी सैक्सन (निकट उतरेठिया रेलवे स्टेशन) पर 4 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण 6162.03 लाख की लागत से, लखनऊ उत्तर रेलवे के लखनऊ -बाराबंकी रेलवे लाइन किसान पथ (फैजाबाद रोड से मोहनलालगंज रोड तक) पोल से 1078/12-1018/2 के मुख्य शारदा नहर की बांयी एवं दायें पटरी पर 4 लेन रेल सेतु का निर्माण 13250 .90 लाख की लागत से, लखनऊ नगराम मार्ग के मध्य स्थित लखनऊ -सुल्तानपुर रेल सैक्शन सम्मान सं0 200-बी-1/ई-2 पर 02 लेन उपरिगामी सेतु का निर्माण 2565 .58 लाख की लागत से, मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिराहिमपुर के निकट बेहटा नाले पर सेतु का निर्माण 808. 93 लाख की लागत से., लखनऊ शहर के तुलसीदास मार्ग (विक्टोरिया स्ट्रीट) पर हैदरगंज तिराहा से मीना बेकरी तक 2 लेन तक फ्लाईओवर का निर्माण 4042.75 लाख रुपए की लागत से, गुरु गोविंद सिंह मार्ग पर हुसैनगंज चौराहा- बांसमंडी चौराहा -नाका हिंडोला चौराहा – डी ए वी कॉलेज के मध्य 3 लेन फ्लाईओवर का निर्माण 12379. 90 लाख की लागत से, चरकचौराहा- हैदरगंज चौराहा – चरक क्रासिंग – विक्रम कॉटन मिल रोड के मध्य दो लेन फ्लाईओवर का निर्माण 11015 .2 लाख की लागत से और लखनऊ शहर में शहीद पथ से लखनऊ एयरपोर्ट को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग के एलाइनमेंट में एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण 13469.5लाख की लागत से किया जा रहा है। इन सब कार्यों पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष वी के सिंह द्वारा नजर रखी जा रही है तथा इनकी प्रगति की लगातार समीक्षा उच्च स्तर पर की जा रही है।