राज्यहिमाचल प्रदेश

8100 करोड़ से 159 किलोमीटर लंबा फोरलेन बनकर तैयार, 15 जून के बाद होगा उद्घाटन : जयराम ठाकुर

बिलासपुर : हिमाचल में 159 किलोमीटर लंबा फोरलेन बनकर उद्घाटन को तैयार है। फोरलेन पर करीब 8100 करोड़ की राशि खर्च हुई है, वहीं 15 जून के बाद फोरलेन का उद्घाटन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस फोरलेन के उद्घाटन को लेकर आने की संभावना है। नेशनल हाई-वे ऑथरिटी ऑफ इंडिया ने पीएमओ को रिपोर्ट सौंप दी है।

यह बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लेक व्यू कैफे में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी सहयोग के लिए आभार जताया। जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के बेहतर प्रयासों के चलते हिमाचल में कैंचीमोड़ से नेरचौक, नेरचौक से पंडोह, पंडोह से टकोली, टकोली से कुल्लू फोरलेन उद्घाटन के लिए तैयार हैं, वहीं कुल्लू से मनाली के लिए भी फोरेलेन सडक़ बनेगी।

जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हिमाचल में 10 हजार 343 करोड़ के फोरलेन की राशि खर्च कर 159 किलोमीटर का फोरलेन बनेगा। इससे करीब 50 किलोमीटर की दूरी कम होगी। उन्होंने कहा कि फोरलेन शुरू हो जाने के बाद पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। हिमाचल की जनता को लाभ होगा। एम्स बिलासपुर में पहुंचना आसान होगा। एसीसी बरमाणा के चलते स्वारघाट एनएच पर बढ़े हुए ट्रैफिक बोझ से भी निजात मिलेगी।

Related Articles

Back to top button