टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
84वीं अखिल भारतीय रेलव एथलेटिक्स मीट आज से

लखनऊ। 84वीं अखिल भारतीय रेलव एथलेटिक्स मीट 17 अगस्त से 35वीं वाहिनी पीएसी के सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक पर आयोजित की जाएगी। हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन के बाद अब यह मीट एकदम सादगी से आयोजित की जाएगी।
आयोजन सचिव विनोद पोखरियाल (पूर्व अंतर्राष्ट्रीय एथलीट एवं वर्ल्ड रेलवे गोल्ड मेडलिस्ट) ने बताया कि तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप में रेलवे की जोनल व उद्घाटन सहित कुल 24 टीमें प्रतिभाग करेंगी। यानि कुल 337 पुरूष व महिला एथलीट इस इवेंट में हिस्सा लेंगे।
प्रतियोगिता की शुरूआत 17 अगस्त को सुबह हो जाएगी जबकि समापन 19 अगस्त को होगा। लखनऊ जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरूण ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन के बाद अब इस मीट में सादगी से उद्घाटन व समापन समारोह होगा।
उन्होंने बताया कि पिछले साल चैंपियनशिप में ओवर आल विजेता पश्चिम रेलवे व उपविजेता दक्षिण रेलवे की टीम थी। पुरूष वर्ग में पश्चिम रेलवे विजेता व दक्षिण रेलवे उपविजेता जबकि महिला वर्ग में पश्चिम रेलवे विजेता व पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता रहा था।
हालांकि एशियन गेम्स में सुधा सिंह सहित रेलवे के कई दिग्गज एथलीटों की नामौजूदगी के चलते जूनियर एथलीटों के लिए यह मीट सुनहरा मौका साबित होगी।