842 कृषक हुए सौर सुजला योजना से लाभान्वित
बेमेतरा: राज्य में उपलब्ध कृषि भूमि की सिंचाई क्षमता में वृद्वि करने एवं अविद्युतीकृत क्षेत्रों में कृषि की सिंचित रकबा बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश में सौर सुजला योजना का शुभारंभ छ.ग.राज्य निर्माण दिवस 01 नवम्बर 2016 को किया गया। इस योजनांतर्गत कृषि भूमि में 03 एचपी एवं 05 एचपी सोलर पंप की स्थापना की जाती है। इसी के तहत् राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरुवा एवं बाड़ी अंतर्गत गौठान/चारागाह तथा पंजीकृत गौशालाओं में भी सोलर पंप की स्थापना की जाती है। योजनांतर्गत प्रदेश में अब तक 01 लाख से अधिक कृषकों को लाभान्वित किया जा चुका है।
इसी कड़ी में जिला-बेमेतरा अंतर्गत क्रेडा द्वारा अभी तक 842 कृषकों के यहां सोलर पंप स्थापित कर लाभान्वित किया जा चुका है। इस योजनांतर्गत शासन द्वारा कृषकों को सोलर पंप स्थापना हेतु 90-95 प्रतिशत तक अनुदान प्रदाय किया जाता है, 05 एचपी क्षमता के सोलर पंप स्थापना हेतु सामान्य वर्ग के कृषकों को हितग्राही अंशदान के रुप में 24,800, अ.पि.व को 19,800, अ.जा./अ.ज.जा. को 14,800 इसी प्रकार 03 एचपी क्षमता के सोलर पंप हेतु सामान्य वर्ग के कृषकों को हितग्राही अंशदान के रुप में 21,000, अ.पि.व को 15,000, अ.जा./अ.ज.जा. को 10,000 वहन करना पड़ता है।
ग्राम-हडगांव, वि.ख.-बेरला के कृषक श्री मन्नु लाल पटेल के कृषि भूमि में वर्ष 2016-17 में सौर सुजला योजनांतर्गत 05 एचपी क्षमता के सोलर पंप स्थापित है, कृषक द्वारा बताया गया कि पिछले 05 वर्ष से सोलर पंप से सिंचाई कर भरपूर लाभ लिया जा रहा है तथा प्रति वर्ष कृषि भूमि पर 02-03 फसल लिया जाता है। कृषक द्वारा बताया गया कि सोलर पंप प्रतिदिन सूर्य की रोशनी से संचालित होता है, जिससे हमे निशुल्क पानी प्राप्त होता है। सोलर पंप के संचालन में किसी प्रकार की समस्या नहीं आती है, यह संचालन में बहुत आसान है तथा इसके उपयोग पर विद्युत देयक का भुगतान करना नहीं पड़ता है। इस प्रकार सोलर पंप आर्थिक रुप से भी बहुत लाभदायक है। मेरा सोलर पंप पिछले 05 वर्षो में निरंतर कार्यशील रहा है, इसमें आज तक किसी प्रकार की खराबी नहीं आई है।