राज्य

ओडिशा में सामने आए कोरोना के 849 नए मामले, संक्रमितों में 119 बच्चे भी शामिल

भुवनेश्वर: ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 849 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 10,06,503 हो गयी, जबकि 69 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 7834 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 119 बच्चे भी हैं। रोजाना की संक्रमण दर 1.23 प्रतिशत है और पिछले 24 घंटे में 68,667 नमूनों की जांच की गयी। उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार ने राज्य स्तरीय सीरो सर्वेक्षण शुरू किया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र को 12 जिलों में यह सर्वेक्षण करने को कहा गया है। अधिकारी ने कहा, ‘सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण से राज्य में अलग-अलग उम्र समूह के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कोरोना वायरस की एंटीबॉडी के बारे में आकलन करने में मदद करेगा।’ अधिकारी ने बताया कि यह सर्वेक्षण संबलपुर, सुंदरगढ़, झारसुगुडा, क्योंझर, खुर्दा, पुरी, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर, कंधमाल, कालाहांडी और नबरंगपुर में 15 सितंबर तक चलेगा। इसबीच महामारी के कारण निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के निलंबन को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के परिणाम कोविड-19 प्रबंधन और टीकाकरण रणनीति के लिए उपयोगी होंगे। उन्होंने बताया कि खुर्दा जिले में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 361 मामले आए जबकि कटक में 98 और जाजपुर में 32 मामले आए। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर खुर्दा जिले में ही आती है। कटक में 19, अंगुल में 10, जगतसिंहपुर में नौ और मयूरभंज तथा नयागढ़ में पांच-पांच मरीजों की मौत हो गयी। अधिकारी ने बताया कि राज्य में 7820 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि 9,90,796 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में शनिवार तक 2.17 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक मिल चुकी है। इनमें से 52.53 लाख लोग दोनों खुराक ले चुके हैं। इसबीच पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 96 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,23,394 पहुंच गए हैं। वहीं दो संक्रमितों ने दम तोड़ा है।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 4950 नमूनों की जांच करने पर 96 मामलों की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 692 है जिनमें से 157 अस्पतालों में भर्ती है जबकि शेष 535 मरीज घरों में पृथकवास में हैं। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि रविवार सुबह खत्म हुए पिछले 24 घंटों में 100 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,20,890 पहुंच गई है। श्रीरामुलु ने बताया कि बीते 24 घंटे में दो संक्रमितों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1812 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग अबतक 38,116 स्वास्थ्य कर्मियों और 23,002 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण कर चुका है। निदेशक ने बताया कि कुल 8.04 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है जिनमें टीके की दोनों खुराकें लेने वाले लोग भी शामिल हैं। उधर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक मथुरा तथा प्रयागराज में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या 22,818 हो गई है।

इस अवधि में 37 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 के 265 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 2,19,229 नमूनों की कोविड संबंधी जांच की गई। प्रदेश में अब तक सात करोड़ 19 लाख 57 हजार 964 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश में अब तक 179248 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 1686165 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इधर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के निलंबन को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। डीजीसीए ने कहा कि हालांकि, सक्षम प्राधिकारी द्वारा चयनित मार्गों पर तय अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।

कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवाएं 23 मार्च, 2020 से स्थगित हैं, लेकिन वंदे भारत मिशन के तहत मई 2020 से और जुलाई 2020 से चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं। भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित लगभग 28 देशों के साथ एयर-बबल समझौता किया है। दो देशों के बीच एक एयर-बबल समझौते के तहत, उनकी एयरलाइनों द्वारा उनके क्षेत्रों के बीच विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित की जा सकती हैं।

Related Articles

Back to top button