राज्य
सिंगापुर में कोरोना के 863 नए मामले
सिंगापुर: सिंगापुर में रविवार को कोरोना के 863 नए मामले सामने आए, जिससे देश में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 291,849 हो गई है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया, कोरोना के नए मामलों में से, 500 कम्युनिटी, 363 बाहरी मामले हैं।
मंत्रालय ने कहा कि रविवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 675 नए मामले सामने आए, जिनमें से 422 स्थानीय और 253 बाहरी मामले हैं। देश में वर्तमान में अस्पतालों में कुल 196 मामले हैं, जिनमें से 8 मामलें ऑक्सीजन सप्लीमेंट पर है और 13 मामले गहन देखभाल इकाई में भर्ती (आईसीयू) हैं।