राज्य

87 साल के हुए भाजपा के ये नेता, जन्मदिन पर किया ऐलान-‘जब तक है जान, चुनाव लड़ूंगा’

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने 88वें जन्मदिन पर ऐलान किया कि जब तक हैं जान, वे चुनाव लड़ते रहेंगे. बाबूलाल गौर को पिछले साल 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के फॉर्मूले के तहत मंत्री पद छोड़ना पड़ा था.
87 साल के हुए भाजपा के ये नेता, जन्मदिन पर किया ऐलान-'जब तक है जान, चुनाव लड़ूंगा'

ये भी पढ़ें: ‘लगावेलू तू लिपस्टिक’ गाने वाले भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने सपा ज्वाइन किया

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर शुक्रवार को 87 साल के हो गए हैं. गौर को बधाई देने के लिए राजधानी भोपाल स्थित उनके बंगले पर सुबह से ही लोगों का जमावड़ा लगा रहा. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा कांग्रेस के नेता भी उन्हें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए बंगले पर पहुंचे.

गौर ने मीडिया से कहा कि वे अगला विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राम काज किए बिना मोहे कहां विश्राम. राजनीति में भी राम का नाम लेकर आया और उन्हीं के नाम से 40 साल से चुनाव लड़कर जीत रहा हूं. मेरे लिए जनता का ही काम राम का काज है.’

गौर वर्तमान में राजधानी के गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उन्होंने कहा कि, पार्टी का निर्णय जो भी हो, लेकिन वे अपनी विधानसभा सीट कभी नहीं छोड़ेंगे.

-बाबूलाल गौर का का जन्म दो जून, 1930 को ग्राम नौगीर जिला प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) में हुआ
-वे बचपन से ही भोपाल में रह रहे और बी.ए., एल.एल.बी. की पढ़ाई पूरी की.
-बाबूलाल गौर पहली बार 1974 में भोपाल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में जनता समर्थित उम्मीदवार के रूप में निर्दलीय विधायक चुने गए.
– बाबूलाल गौर 23 अगस्त, 2004 से 29 नवंबर 2005 तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे.
-पिछले साल मंत्री पद से हटाए जाने के पहले वे शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में अहम ओहदे पर रहे थे.

 

Related Articles

Back to top button