राज्यराष्ट्रीय

ऑनलाइन टिफिन ऑर्डर करते ही लगा 89 लाख का चूना, बिजली बिल भरते ही उड़ गए डेढ़ लाख, 5 अरेस्ट

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में धोखाधड़ी के दो सनसनीखेज मामले सामने आए हैं. पीड़ितों में से एक शख्स ने ऑनलाइन टिफिन का ऑर्डर किया था तो वहीं दूसरे ने बिजली बिल का भुगतान किया था. पुलिस ने एक्शन लेते हुए वारदात को अंजाम देने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से एक यूट्यूबर है.

पुलिस के मुताबिक पहला मामला दक्षिण मुंबई के गामदेवी इलाके का है. यहां एक शख्स ऑनलाइन टिफिन ऑर्डर कर रहा था. इस दौरान वह 89 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया. वहीं, दूसरे मामले में गामदेवी का ही एक शख्स ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करते समय 1.5 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया.

दरअसल, आरोपियों ने दोनों वारदातों को अंजाम देने के लिए एक ही तरीके को अंजाम दिया था. इसके बाद झारखंड पुलिस की साइबर सेल झारखंड के IP को ट्रैक करने में कामयाब हो गई. 22 मार्च को एक टीम आरोपी के ठिकाने पर पहुंची और यहां से 29 वर्षीय यूट्यूबर संतोष कुमार मंडल और दुमका से राजमिस्त्री नागेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार किया था.

दोनों से पूछताछ के बाद पूर्वी राज्य के देवघर से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इन तीनों ने उस शख्स को ठगा था, जिसने ऑनलाइन टिफिन ऑर्डर किया था. आरोपियों ने बताया कि 5 अप्रैल को देवघर के कोराडी से दो और व्यक्तियों को पकड़ा गया, जो 1.5 लाख रुपये के मामले में शामिल थे.

पुलिस ने सभी आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी और अन्य अपराधों का आरोप लगाया गया है.

Related Articles

Back to top button