8921 पदों पर, 7वीं पास भी कर सकते है अप्लाई
![बॉम्बे हाई कोर्ट](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/209516-bombay-high-court.jpg)
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 अप्रैल 2018 से पहले आवेदन करें. अपना आवेदन जमा करने से पहले नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है.
पदों के नाम : स्टेनोग्राफर, जूनियर क्लर्क, चपरासी
पदों की संख्या : कुल पदों की संख्य 8921 है.
आयु सीमा : उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिककम आयु 38 साल होनी चाहिए.
सैलरी : 5200 से 20200 रुपये और 9300 से 34800 रुपये.
अंतिम तारीख : 10 अप्रैल 2018
जॉब लोकेशन : महाराष्ट्र
योग्यता : 7वीं, 10वीं और 12वीं पास वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhc.gov.in/bhcrecruitment/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां). ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए. योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है. साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा.