ज्ञान भंडार
8GB रैम और 6inch डिस्प्ले के साथ आ सकता है Galaxy S8, फीचर्स लीक

कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि S8 के साथ ही S8 Plus लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 6inch का AMOLED डिस्प्ले होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वही S8 में 5inch का डिस्प्ले होगा। फोन में बहुत पतले बेजल होंगे।