टॉप न्यूज़
8वीं पास के लिए नौकरी का मौका, 20 हजार होगी सैलरी
एनिमल हसबैंड्री डिपार्टमेंट, राजस्थान में कुल 116 रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें ड्राइवर के पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यताप्राप्त विद्यालय से 8वीं पास का प्रमाणपत्र और साथ में हल्के/भारी/विशेष वर्ग की वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस और कम से कम 5 वर्ष का अनुभव होना भी अनिवार्य है।
निर्धारत पदों पर उम्मीदवारों की आयु सीमा के तौर पर न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तय की गई है, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार विशेष छूट का प्रावधान है।
इन पदों पर चयनित आवेदकों को 5,200 रुपये से 20,200 रुपये प्रतिमाह तथा 2,400 रुपये ग्रेड पे के तौर पर दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
इन पदों पर उम्मीदवारों के लिए ऑफलाइन आवेदन करने होंगे। इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें।
पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संबंधित शैक्षिक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों को संलग्न कर ‘निदेशक, पशुपालन विभाग, पशुधन भवन, टोंक रोड, गांधी नगर मोड़, जयपुर (राजस्थान)-302015’ के पते पर भेजें।