9वीं की छात्रा को फेसबुक पर फंसाया, ब्लैकमेल कर हजारों रुपए ऐंठे
इंदौर। 9वीं की छात्रा से फेसबुक पर दोस्ती कर अश्लील चैटिंग की। कुछ दिनों बाद उन्हीं मैसेज से ब्लैकमेल करने लगा। घबराई छात्रा घर में रखे हजारों रुपए ब्लैकमेलर को देती रही। रुपए गायब होने पर परिवार को शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर भेद खुला। गुरुवार को परिजन डीआईजी के पास पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
सदर बाजार पुलिस के मुताबिक तिलक पथ रामबाग निवासी 14 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर पीयूष उर्फ अर्जुन उर्फ प्रिंस गुप्ता के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है। गुरुवार को छात्रा की मां अन्य सदस्यों के साथ डीआईजी संतोष कुमारसिंह के पास पहुंची। मां ने बताया करीब पांच महीने पूर्व फेसबुक पर अर्जुन गुप्ता से बेटी की दोस्ती हुई। दोनों चैटिंग करने लगे। अर्जुन ने अश्लील बातें कीं।
कुछ दिनों पूर्व आरोपी ने बेटी को तंग करना शुरू कर दिया। वह मिलने बुलाने लगा। परिजन को मैसेज दिखाने की धमकी देकर रुपए की मांग शुरू कर दी। घबराई बेटी ने दो बार में 10 हजार और एक बार दो हजार रुपए उसे दिए। घर में रखे रुपए गायब होने पर मुझे शक हुआ। बेटी से पूछताछ करने पर घटना का पता चला। डीआईजी ने केस दर्ज करने का आदेश दिए। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
लव लेटर और मोबाइल देकर धमकाया- बात कर लेना
वी केयर फॉर यू ने रोहित मिमरोट (23) को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एमआईजी निवासी 16 वर्षीय लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया- मैं 11वीं में पढ़ती हूं। आरोपी बुधवार को घर में घुसा। उसने लव लेटर और एक मोबाइल सौंपा। धमकाते हुए कहा- मुझसे इस मोबाइल से बात कर लेना। छात्रा ने घटना परिजन को बताई। पीड़िता ने बताया रोहित लंबे समय से परेशान कर रहा है। उसके डर से मैंने स्कूल जाना भी बंद कर दिया था।
मटके खरीदने गया था, अश्लील कॉल करने लगा
वी केयर फॉर यू ने गुरुवार को गणेश कुशवाह निवासी देवपुरी को भी गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ 23 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़िता बंगाली चौराहा पर मटके बेचती है। उसने बताया आरोपी कुछ दिनों पूर्व मटका खरीदने आया था। इस दौरान उसने मेरा मोबाइल नंबर ले लिया। देर रात अश्लील कॉल कर मुझे परेशान करना शुरू कर दिया।
कंपनी एडमिन दोस्त सहित धराया
पुलिस ने अनिल कुमार व उसके साथी विवेक को गिरफ्तार किया। आरोपी अनिल बेंगलुरु की निजी कंपनी में आईटी सेल का एडमिन है। दोनों निजी कंपनी में नौकरी करने वाली युवती को अश्लील कॉल व मैसेज कर रहे थे। पुलिस ने इनके मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं।