9 साल तक की मेहनत, अब जाकर आरव को सफलता
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के बेटे आरव ने कुडो ओकिनावा और गुजो रयू कराटे डो में ‘फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट’ हासिल किया है। अक्षय ने कहा कि उन्हें अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन पुरस्कार मिला है। अक्षय ने सोशल मीडिया पर रविवार को एक फोटो साझा की, जिसमें उनके बेटे को नीली रंग की वर्दी में काले रंग की बेल्ट पहने देखा जा रहा है।
चार साल की उम्र में ही शुरू किया था अभ्यास
अक्षय ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज का दिन बेटे का है। सच में, मैं अपनी खुशी को जाहिर नहीं कर सकता। मैंने अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन पुरस्कार हासिल किया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे बेटे ने चार साल की उम्र में ही अभ्यास शुरू कर दिया था और आज नौ साल की मेहनत के बाद उसे कुडो ओकिनावा और गुजो रयू कराटे डो में ब्लैक बेल्ट मिली है।’ अक्षय ने लिखा, ‘कुछ खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती और यह उनमें सबसे ऊपर है। मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है और इसे आपके साथ साझा करना चाहता था।’
पहले भी खुद को बताया था ‘प्राउड फादर’
इसी साल 6 फरवरी को अक्षय कुमार ने खुद को ‘प्राउड फादर’ बताया था, जब आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजाक में उनके बेटे आरव के कान खींचे थे। बता दें पीएम द्वारा आरव के कान खींचने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इस फ्लीट रिव्यू में बतौर सेलेब्रिटी अक्षय भी शामिल हुए थे। इसमें 50 देशों के करीब 100 जंगी जहाजों ने भाग लिया था।