टेक्नोलॉजी

9 अक्टूबर को भारत में लांच होगा Xiaomi Redmi 8, खास फीचर्स से होगा लैस

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) भारत में आठ सीरीज के तहत रेडमी 8 (Redmi) को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस फोन को 9 अक्टूबर के दिन भारतीय बाजार में उतारेगी। इससे पहले रेडमी 8 स्मार्टफोन के कई टीजर जारी हो चुके हैं। टीजर के मुताबिक, ग्राहकों को इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी और शानदार कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इस फोन को गूगल प्ले कंसोल पर भी स्पॉट किया गया है। इससे पहले कंपनी ने भारतीय मार्केट में रेडमी 8ए स्मार्टफोन को पेश किया था।

शाओमी इंडिया के मुख्य अधिकारी मनु कुमार जैन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रेडमी 8 की लॉन्चिंग तारीख शेयर की है। इस फोन के टीजर से डुअल कैमरा सेटअप और बैटरी की जानकारी मिली है। इसके साथ ही फोन के लुक को भी देखा जा सकता है।

Xiaomi Redmi 8 की संभावित स्पेसिफिकेशन
यूजर्स को रेडमी 8 में 3 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 439 एसओसी मिल सकता है, जो एंड्रीयू 505 जीपीयू से लैस होगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस फोन में एचडी प्लस वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले देगी, जिसका रिजॉल्यूशन 720X1520 पिक्सल होगा। कैमरे की बात करें तो इस कैप्सूल शेप कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। वहीं, रेडमी 8 स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Xiaomi Redmi 8 की संभावित कीमत
इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद लगाई जा रही है कि रेडमी 8 को बजट सेगमेंट में पेश किसा जा सकता है। वहीं, ग्राहक इस फोन को ब्लू, ग्रीन और रेड कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे।

Related Articles

Back to top button