ज्ञान भंडार

9 दिन की रिमांड के बाद हार्दिक पटेल को भेजा गया सूरत जेल

1_1446614419दस्तक टाइम्स/एजेंसी-गुजरात:
अहमदाबाद। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को राजद्रोह केस-अहमदाबाद में रिमांड पूरी होने के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दो बार हार्दिक को नौ दिन रिमांड पर लिया था। मंगलवार को दो दिनी रिमांड पूरी होने पर अदालत में पेश किया -अतिरिक्त रिमांड की मांग नहीं की। अदालत ने हार्दिक को न्यायिक हिरासत में भेजने का हुक्म दिया। इससे पहले अदालत ने हार्दिक से जानना चाहा कि क्या उन्हें पुलिस से कोई शिकायत है-हार्दिक ने कहा नहीं। साथ ही कहा कि-गुजारिश है कि न्याय प्रक्रिया में राजनीति आए। दो दिन के अतिरिक्त रिमांड के दौरान पुलिस ने एक भी सवाल नहीं पूछा। एक तरफ बिठाए रखा।
 
अदालत ने हार्दिक से उनके वकील के बाबत पूछा तो उन्होंन अदालत को बताया कि बस अभी आते ही होंगे। 30 मिनट इंतजार किया गया। वकील पहुंचने पर अदालत ने कहा कि-आपके वकील की राह कब तक देखी जाए। इस टिप्पणी के साथ हार्दिक को न्यायिक हिरासत में भेजने का हुक्म दे दिया। अहमदाबाद की साबरमती जेल में 40 मिनट रखने के बाद उन्हें सूरत जेल के लिए रवाना कर दिया गया। सूरत पुलिस ने ही हार्दिक को पहली बार राजद्रोह केस में गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था।

 

Related Articles

Back to top button