ज्ञान भंडार

9 मार्च को होलिका दहन पर करें यह उपाय, ग्रह दोषों से मिलेगी शांति

आप सभी जानते ही होंगे होली आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल होली 10 मार्च को है और यह रंग और खुशी का पर्व माना जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं होलिका दहन के कुछ उपाय और क्या हैं शुभ मुहूर्त…

इस बार होलिका दहन 9 मार्च को किया जाएगा वहीं होली का पर्व 10 मार्च को मनाया जाएगा.

होली 2020 शुभ मुहूर्त –

संध्या काल में- 06 बजकर 22 मिनट से 8 बजकर 49 मिनट तक

भद्रा पुंछा – सुबह 09 बजकर 50 मिनट से 10 बजकर 51 मिनट तक

भद्रा मुखा : सुबह 10 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तक

होलिका दहन के उपाय –

(1) आप सभी को बता दें कि होलिकादहन तथा उसके दर्शन से शनि-राहु-केतु के दोषों से शांति मिलती है।

(2) कहा जाता है होली की भस्म का टीका लगाने से नजर दोष तथा प्रेतबाधा से मुक्ति मिलती है।

(3) कहते हैं घर में भस्म चांदी की डिब्बी में रखने से कई बाधाएं स्वत: ही दूर हो जाती हैं।

(4) ऐसा कहते हैं कि कार्य में बाधाएं आने पर आटे का चौमुखा दीपक सरसों के तेल से भरकर कुछ दाने काले तिल के डालकर एक बताशा, सिन्दूर और एक तांबे का सिक्का डालें। इसी के साथ होली की अग्नि से जलाकर घर पर से ये पीड़ित व्यक्ति पर से उतारकर सुनसान चौराहे पर रखकर बगैर पीछे मुड़े वापस आएं तथा हाथ-पैर धोकर घर में प्रवेश करें।

(5) कहा जाता है जलती होली में तीन गोमती चक्र हाथ में लेकर अपने (अभीष्ट) कार्य को 21 बार मा‍नसिक रूप से कहकर गोमती चक्र अग्नि में डाल दें तथा प्रणाम कर वापस आएं।

Related Articles

Back to top button