9 विकेट की शानदार जीत से बदला प्वाइंट्स टेबल का गणित, भारतीय टीम को मिली बड़ी खुशखबरी…
जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि एशिया कप के दौरान भारतीय टीम ने अब तक के अपने सभी मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज कराती जा रही है। आपको बता दें कि कि बीते रविवार को हुये भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में इंडियन ने अपनी शानदार जीत दर्ज कर ली है।जिससे प्वांइट टेबल में बदलाव इंडियन टीम को मिली खुशखबरी।
आपको बता दें कि 23 सितम्बर 2018 को होने वाले मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का अवसर मिला जिससें अच्छा खेल प्रदर्शन करते हुये निर्धारित 50 ओवर खेलते हुये 237 रन बनाते हुये इंडियन को 238 रनों का लक्ष्य दिया।इस लक्ष्य का पीछा करते हुये इंडियन टीम की ओर से ओपनिंग के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन बल्लेबाजी करने आये और धुआंधार बल्लेबाजी करते हुये दोनो ने शतक जड़ते हुये इस मुकाबले में 9 विकेट से जीत हासिल कर ली है।इस जी के पश्चात इंडियन टीम को अब फाइनल की तैयारी करनी है। हालांकि इस मुकाबले को जीतते ही पवांइट टेबल बदल गया।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इंडियन टीम पाकिस्तान की टीम को 9 विकेट से हराने में कामयाब रही, आपको बता दें कि भारतीय टीम के सामने 238 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा नाबाद 111रन और शिखर धवन के 114 रनों की बदौलत एक बड़ी जीत हासिल करते हुए एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह को लगभग सुनिश्चित कर लिया है।ऐसे में आज हम आपको इस मुकाबले का पूरा स्कोरकार्ड और बदली हुई प्वाइंट्स टेबल दिखाने जा रहे हैं। जिसने भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की राह को बेहद आसान कर दिया है।