राष्ट्रीय

9 साल बाद रिहा होंगे कर्नल पुरोहित, तलोजा जेल पहुंची आर्मी वाहन

मुंबई: 9 साल बाद नवी मुंबई के तलोजा जेल से रिहा हो रहे लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित की बुधवार को रिहाई के लिए वहां आर्मी वाहन पहुंच गयी है।  इसके बाद वे सीधे पुणे जाएंगे, जहां उनका परिवार रहता है। उन्हें पुणे में ही सेना के सामने भी हाजिर होना है।9 साल बाद रिहा होंगे कर्नल पुरोहित, तलोजा जेल पहुंची आर्मी वाहनमालेगांव धमाके के आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित आज जेल से रिहा होंगे। सोमवार को ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन कुछ कागजी कार्यवाही की वजह से मंगलवार को रिहाई नहीं हो सकी।

पढ़ें क्या कहता आज आपका राशिफल, दिनांक – 23 अगस्त, 2017, दिन- बुधवार

जमानत मिलने के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित ने कहा कि वह जल्द से जल्द सेना में फिर से शामिल होना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा, मैं अपनी वर्दी पहनना चाहता हूं। यह मेरी त्वचा की ऊपरी परत है। 
पुरोहित ने कहा कि सेना ने मेरी इज्जत कम नहीं होने दी। उन्होंने कहा, सेना की यह परम्परा और प्रकृति रही है कि वह अपने लोगों की इज्जत कम नहीं होने देती। मैंने यह एक बार भी महसूस नहीं किया कि मैं सेना से बाहर हो जाऊंगा।

Related Articles

Back to top button