कांवड़ यात्रा के चलते मुजफ्फरनगर में सभी शिक्षण संस्थानों में 9 दिन की छुट्टी
मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने नोटिस जारी करते हुए यह बताया है कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए जनपद के सभी शिक्षण संस्थान 8 जुलाई से 16 जुलाई तक बंद रहेंगे। मुजफ्फरनगर डीएम की तरफ से यह सूचना प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई समेत आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय, डिग्री कालेज, डायट, तकनीकी संस्थानों को भेज दी गई है।
जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर की तरफ से आई सूचना के मुताबिक दिनांक 8 जुलाई से जनपद के सभी शिक्षण संस्थान16 जुलाई तक बंद रहेंगे। 4 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिला अधिकारी ने समस्त शिक्षण संस्थाओ के संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
जनपद मुजफ्फरनगर कांवड़ यात्रा शुरू होने पर सभी सड़कें कांवड़ियों से भरी होंगी। कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद में नया रोड डायवर्जन भी लागू हो जाएगा। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी होगी। जिसको देखते हुए मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने जनपद में संचालित होने वाले प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई समेत आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय, डिग्री कालेज, डायट, तकनीकी संस्थान संचालकों को निर्देश देते हुए कहा है कि 8 जुलाई से 16 जुलाई तक जनपद के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि जनपद के सभी शिक्षण संस्थान संचालकों के द्वारा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। यदि अवकाश मे कोई विद्यालय खुला हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।