डोमिनिकन रिपब्लिक में प्राइवेट जेट क्रैश, 9 लोगों की मौत
सैंटो डोमिंग: डोमिनिकन रिपब्लिक में बड़ा विमान हादसा सामने आया है। यहां बुधवार को प्राइवेट विमान की आपातकाल लैंडिंग कराई गई। आपात लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया, जिसमे 9 लोगों के मारे जाने की खबर है। रिपोर्ट के अनुसार विमान ने लॉस अमेरिकास एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग की थी, लेकिन लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया। विमान ने 7 यात्री, दो क्रू मेंबर सवार थे जिनकी मौत हो गई। हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आ सकी है मृतक किस देश के नागरिक हैं।
बॉर्डर पर चीन और भारतीय सेना का हुआ आमना-सामना, सवाल पूछने पर इंडियन मेजर ने दिया ऐसा जवाब जानकारी के अनुसार विमान ला इसाबेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लोरिडा की ओर जा रहा था, इसी दौरा विमान को आपात लैंडिंग करनी पड़ी। टेक ऑफ के 15 मिनट बाद ही विमान क्रैश हो गया,जिसके बाद फॉयर ब्रिगेड की 24 टीमें मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची लेकिन विमान में सवार लोगों को बचाया नहीं जा सका और 9 लोगों की इस दर्दनाक हादसे में मृत्यु हो गई। विमान कंपनी ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि यह हादसा हमारे लिए बहुद ही दुखभरा है।
हम आप लोगों से गुजारिश करते हैं कि इस मुश्किल समय में प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिए करें। हालांकि विमान हादसा किस वजह से हुआ इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है, यही नहीं विमान को आपात लैंडिंग क्यों करनी पड़ी इसकी जानकारी भी नहीं मिल सकी है। विमान कंपनी हेलिडोसा की ओर से कहा गया है कि वह सिविल एविएशन बोर्ड और एयर ट्रैफिक एक्सिडेंट अथॉरिटी के साथ मिलकर इस हादसे की जांच करेगी।