राज्य
हिमाचल प्रदेश: मनाली में तकनीकी खराबी के कारण एक टेंपो में लगी आग, ड्राइवर समेत 9 लोग थे मौजूद
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/12/A-tempo-traveller-carrying-9-tourists-including-a-driver-met-with-fire-due-to-a-technical-issue-near-Vashisht-in-Manali-Himachal-Pradesh-764x430-1.jpg)
मनाली: हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक टेंपो में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। तकनीकी खराबी के कारण ड्राइवर सहित 9 पर्यटकों को ले जा रहे एक टेंपो में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि, सभी यात्री सुरक्षित है।
मनाली पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, हिमाचल प्रदेश के मनाली में वशिष्ठ के पास तकनीकी खराबी के कारण ड्राइवर सहित 9 पर्यटकों को ले जा रहे एक टेंपो में आग लग गई। सभी यात्री और चालक भागने में सफल रहे, पर्यटक दिल्ली के थे और सभी सुरक्षित हैं।