खिरकिया : स्थानीय नगर परिषद के 15 वार्डो में पार्षद पद के चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं। भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशियों का वार्डो में प्रचार-प्रसार तेजी से जारी हैं। दोनों ही दलों के पार्षद प्रत्याशी खिरकिया नगर परिषद में अपनी पार्टी का बहुमत प्राप्त करने पूरी मेहनत में जुटे हुए हैं। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बागियों के फार्म उठाने में सफलता हासिल कर ली थीं। जिनके फार्म नहीं उठ सकें। उनसे प्रत्याशी को समर्थन भी दिला दिया। लेकिन सत्ताधारी दल भाजपा इस कार्य में सफल नहीं हो सकीं। यही कारण ैहैं कि खिरकिया-छीपाबड़ के 15 वार्डो में से 8 वार्डो में भाजपा के 9 बागी पार्षद का चुनाव लड़कर पार्टी प्रत्याशी का गणित बिगाड़ रहे हैं।
शहर के 15 वार्डो में पार्षद पद के लिए 49 मैदान में हैं। जिसमें 19 निर्दलीय हैं। जिसमें से 9 बागी ऐसे हैं। जो पार्टी प्रत्याशी का वार्डो में ज्यादा नुकसान कर रहे हैं। जिससे भाजपा प्रत्याशियों को वार्डो में जीत दर्ज करने पूरी ताकत लगाना पड़ रहा हैं। भाजपा प्रत्याशियों के विरूद्ध वार्डो में चुनाव लड?े वाले बागियों में से अधिकांश को पार्टी ने टिकट नहीं दी। जबकि दो प्रत्याशियों के टिकट पहले घोषित कर फिर बदलने से वे भाजपा के विरूद्ध मैदान में उतरे हुए हैं। बागियों ने यदि भाजपा प्रत्याशियों के वोट बिगाड़े तो पार्टी का नगर परिषद में बहुमत लाने में मुश्किल होगी।
बागियों को मनाने की आखिरी कोशिश भी रही नाकाम
भाजपा के बागियों को मनाने की भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह पटेल की आखिरी कोशिश भी नाकाम रही हैं। बुधवार की देर शाम को खिरकिया पहुंचे जिलाध्यक्ष श्री पटेल ने कुछ बागियों के घर जाकर मुलाकात की। तो कुछ से मोबाइल पर भी चर्चा की। सभी को पार्टी प्रत्याशी को समर्थन देने की समझाइश दी और कहा गया कि पार्टी आपका ध्यान रखेगी अभी भाजपा प्रत्याशी को सहयोग करें। लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पटेल की आखिरी समझाइश भी बेअसर साबित हुई और बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों ने समर्थन नहीं दिया।
बागियों को पार्टी से निष्कासन की नहीं हो रही कार्रवाई
भाजपा के प्रत्याशियों के विरूद्ध वार्डो में पार्षद का चुनाव लड?े वाले बागियों के विरूद्ध पार्टी ने अभी तक निष्कासन की कोई कार्रवाई नहीं की हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष के खिरकिया आगमन के दौरान पार्टी प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों ने इस मुद्दे को भी उठाया। समर्थकों ने कहा कि प्रदेश के दूसरे निकायों में भाजपा ने पार्टी के बागियों के विरूद्ध छह साल के लिए निष्कासन की कार्रवाई की हैं। तो यहां भी होना चाहिए। जिस पर जिलाध्यक्ष श्री पटेल ने बागियों के विरूद्ध शीघ्र ही कार्रवाई कर पार्टी से बाहर करने का आश्वासन दिया हैं।
पार्टी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें
शहर के 8 वार्डो में 9 प्रत्याशियों ने पार्टी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हंै। जिससे भाजपा प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। शहर के वार्ड-2 में शकील खान, वार्ड-3 में सीमा बिलोरे, वार्ड-6 में मीना प्रवीण वर्मा, वार्ड-7 में रीना संदीपसिंह भदौरिया एवं बरखा गणेश श्रीवास, वार्ड-9 में पुष्पा अनिल जैन, वार्ड-11 में राकेश खरका, वार्ड-14 में मनोज उर्फ लाला अमरूते एवं वार्ड-15 मे ंदीपक शर्मा निर्दलीय मैदान में हैं। वार्ड-3 में सीमा बिलोरे एवं वार्ड-14 में मनोज अमरूते के टिकट पहले घोषित होने एवं फिर काटने से नाराज होकर वे निर्दलीय मैदान में उतरे हुए हंै। जबकि अन्य वार्डो में भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय लड?े का फैसला कर चुनाव लड़ रहे हैं। अब चुनाव परिणामों से यह स्पष्ट होगा कि भाजपा के यह बागी पार्टी को क्या नुकसान देंगे। या फिर जनता के समर्थन एवं कार्यकतार्ओं की मेहनत से भाजपा प्रत्याशी से बागियों को मुंह की खानी पड़ेगी।