90 से लेकर 99 तक सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, नंबर 1 पर है ये भारतीय दिग्गज…
इस बात से तो आप सभी अवगत ही होगें कि खेल के दौरान कई बार ऐसा देखने को मिला है कि बल्लेबाज अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुये 99 रन बना लेता है पर सिर्फ 1 रन से शतक लगाने से चूक जाता है, अभी हाल ही में राजकोट के टेस्ट में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था, क्योंकि ऋषभ पंत ने काफी आक्रामक पारी खेलते हुये 92 रन बनाने में कामयाब रहे पर अगली ही गेंद में आउट हो गये ऐसे में वो सिर्फ 8 रनों से शतक लगाने में चूक गये। आज हम कुछ ऐसे ही टॉप 10 बल्लेबाजों की बात करने वाजे है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि खेल की दुनिया में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है जिन्होंने लगातार कई बार बेहतरीन प्रर्दशन करते हुये शानदार शतकीय पारी खेली है, पर कई बार खेल के मैदान में कुछ खिलाड़ी शतक लगाने से चूक जाते है। आज हम 5 ऐसे ही दिग्गज खिलाडि़यों के संबंध में बात करने वाले है जो 90 से लेकर 99 तक सबसे अधिक आउट होने वाले टॉप टेन बल्ले बाज है, जिन टॉप टेन खिलाडि़यों की आज हम बात कर रहे है वो कुछ इस प्रकार से है….
पहला : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले स्थान पर है, उनके नाम क्रिकेट में कई बड़े बड़े रिकॉर्ड दर्ज है, पर वह अपने वनडे कैरियर में कुल 18 बार 90 से 99 रनों के बीच आउट हो चुके है।
दूसरा : श्रीलंका टीम के पूर्व खिलाड़ी अरविंद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है, उन्होंने अपने वनडे कैरियर में 308 वनडे मैच खेले है, जिसमें वह 9 बार 90 से 99 रनों के बीच आउट हो चुके है।
तीसरा : भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है, महेंद्र सिंह धोनी अभी तक अपने वनडे कैरियर में 90 से लेकर 99 रनों के बीच कुल 6 बार आउट हो चुके है।
चौथा : ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व बल्ले बाज एडम गिल क्रिस्ट इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है, वह अपने वनडे कैरियर में कुल 6 बार 90 से 99 रन के बीच आउट हो चुके है।
पांचवा : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है, सौरव गांगुली 90 से 99 रनों के बीच कुल 6 बार आउट हो चुके है, उन्होंने वनडे कैरियर में 311 मैच खेले है।