![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/iphone.jpg)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक साथ सबसे ज्यादा संख्या में मोबाइल फोन लूटने वाले दो लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक बसंत कुज थाना क्षेत्र में हुई एक लूट में दो लोगों ने 900 आईफोन 5एस पर हाथ साफ कर दिया था। बाजार में इनकी कीमत करीब 2.25 करोड़ रुपए है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस आरोपियों को पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर ही धर दबोचा है। अभी इस मामले में आरोपियों से पूछताछ चल रही है। पुलिस का मानना है कि इस वारदात में और ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। आरोपियों से पूछताछ में कुछ और खुलासे हो सकते हैं।