देश में कोरोना के 9,062 नए मामले, 24 घंटे में 9,062 नए केस और 15,220 हुए ठीक
नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी हुए अपडेट की मानें तो, बीते 24 घंटे में देश (India) में कोरोना वायरस के 9,062 नए मामले सामने आए हैं, वहीं अब तक एक्टिव केस 1.05 लाख हो चुके हैं. वहीं देश में अभी 1,05,058 एक्टिव केस हैं. इस दौरान कुल 15,220 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं. इस समय डेली पॉजिटिविटि रेट 2.49% है.
गौरतलब है कि, बीते मंगलवार को देश में 7,287 नए केस मिले, 12,687 मरीज ठीक हुए और 28 संक्रमितों की मौत हो गई थी । सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक से आए थे । यहां बीते 24 घंटे में 1,121 नए केस मिले थे। 1,711 संक्रमित ठीक हो गए। वहीं, 5 कोरोना मरीजों की जान चली गई थी।
वहीं बात अगर देश की रह्धानी की हो तो, दिल्ली में भी बीते मंगलवार को एक हजार से कम नए केस आए थे। बीते 24 घंटे में राजधानी में 917 मामले दर्ज किए गए थे। इससे पहले बीते 1 अगस्त को 822 मामले आए थे। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 19.20% दर्ज की गई थी। यानी 100 लोगों की टेस्टिंग में करीब 19 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 836 संक्रमित पाए गए थे।