91 वर्षीय महिला के पेट से निकला भ्रूण, डॉक्टर कर रहे थे ट्यूमर का इलाज
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/08/90.jpg)
वाशिंगटन । चिली में एक 91 वर्षीय महिला के ट्यूमर का इलाज कर रहे डॉक्टरों के सामने हैरान करने वाला वाकया आया। घटना के मुताबिक डॉक्टर उस वक्त दंग रह गए जब महिला के पेट में ट्यूमर की जगह 60 साल पुराना भ्रूण निकला।महिला एस्टला मेलेन्डीज ने बताया कि उसे नहीं पता था कि वह कब गर्भवती हुई। शहर के चिकित्सकों ने जब महिला का एक्स रे किया तो उन्हें भ्रूण जैसी कोई चीज समझ में आई। डॉक्टर इसे लेकर चिंतित थे। इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह थी कि 60 साल से ज्यादा पुराने भूण से महिला को कोई दिक्कत नहीं हुई।सीएनएन से बात करते हुए मेलेन्डीज ने बताया कि डॉक्टरों ने उसे जानकारी दी कि ‘तुम्हारे पेट में ट्यूमर है’। और इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा। मेलेन्डीज की शादी 74 साल पहले हुई थी, उसके पति मैन्युल गोंजालेज की मौत 91 साल की उम्र में हो गई थी। महिला ने बताया बच्चे न होने की वजह से वे दोनों बेहद दुखी रहने लगे।