दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

91 साल के हुए अटल बिहारी वाजपेयी, जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे कई दिग्गज

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_13_35_151434000atalbiharivajpayee-llनई दिल्ली: अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति की उन चुनिंदा शख्सियतों में से एक जिनके विरोधी भी उनकी आलोचना नहीं करते। ये अटल के नेतृत्व का ही कमाल था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए ने 23 दलों के साथ मिलकर न सिर्फ सरकार बनाई बल्कि अपना कार्यकाल भी पूरा किया।वे आज भले ही राजनीति से दूर हों, लेकिन लोग उन्हें आज भी उतने ही सम्मान और आदर के साथ याद करते हैं। आज उनके 91वें जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर अटल जी को बधाई दी, जबकि आडवाणी, जेटली, गडकरी, आजाद, राजनाथ, प्रकाश जावड़ेकर समेत कई दिग्गज कृष्णमेनन मार्ग स्थित उनके घर पहुंचे और अटल जी को शुभकामनाएं दी।प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, शाम दिल्ली पहुंचने के बाद सीधे अटल जी के आवास पर जाऊंगा और उन्हें व्यक्तिगत रूप से जन्मदिन की बधाई दूंगा। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अटल जी से मुलाकात के बाद कहा कि अगर हम अटल जी के सपनों को पूरा कर सकें तो यही उनके जन्मदिन का तोहफा होगा।

Related Articles

Back to top button