टॉप न्यूज़

9/11 हमले पर अमेरिकी सीनेट में खारिज हुआ ओबामा का वीटो

U.S. President Barack Obama, speaks at the Asia-Pacific Economic Cooperation (APEC) CEO Summit in Manila, the Philippines, on Wednesday, Nov. 18, 2015. Speaking in a city where air pollution is often visible and palpable, Obama challenged governments and businesses in Asia-Pacific nations to keep up efforts to cut emissions that cause climate change. Photographer: SeongJoon Cho/Bloomberg *** Local Caption *** Barack Obama

वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने ध्वनिमत से राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा 9/11 बिल पर लगाए गए वीटो को दरकिनार करने के पक्ष में मतदान किया। अमेरिकी राष्ट्रपति के आठ वर्षों के शासनकाल में यह पहला मौका है जब उनके वीटो को सीनेट ने दरकिनार किया है।

राष्ट्रपति ने 9/11 के पीड़ितों को सऊदी अरब के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देने वाले बिल पर वीटो लगाया था। वीटो दरकिनार करने के पक्ष में बुधवार को 97 मत पड़े जबकि वीटो के पक्ष में केवल एक ही मत रहा। केवल ओबामा के सहयोगी नेवाडा डेमोक्रेट हैरी रेइड ने पक्ष में मतदान किया था। बाद में प्रतिनिधि सभा में भी यही स्थिति रही।

यह दुर्लभ मामला है जब ओबामा को गंभीर झटका लगा है। आतंकवाद के पोषण करने वालों के खिलाफ न्याय अधिनियम (जास्टा) नाम वाले बिल के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कड़ी मेहनत की थी। इस झटके से पता चलता है कि व्हाइट हाउस कमजोर पड़ चुका है। ओबामा ने अपने राष्ट्रपति के कार्यकाल में अभी तक 12 वीटो लगाए हैं। अभी तक उनके किसी वीटो को दरकिनार नहीं किया गया था।

उनसे पहले राष्ट्रपति रहे जार्ज डब्ल्यू बुश ने 12 वीटो लगाए थे जिनमें से चार दरकिनार किए गए थे। ओबामा ने रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक सीनेट नेताओं को भेजे गए पत्र में कहा था, ‘मेरा मानना है कि कानून के रूप में जास्टा लागू करना अमेरिका के राष्ट्रीय हितों के लिए नुकसानदेह रहेगा। पेंटागन, सेवा के सदस्यों, राजनयिकों और गुप्तचर सेवाओं के लिए यह विनाशकारी परिणाम वाला साबित होगा।’

Related Articles

Back to top button