नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने एक बार फिर देश में खतरे की घंटी बजा दी है और दैनिक मामलों की संख्या 9 हजार से ऊपर दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि बीते 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 9195 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। इसके अलावा चिंता की एक दूसरी बड़ी बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा घटा है और रिकवर मरीजों की संख्या 7347 दर्ज की गई है। रिकवर मरीजों की संख्या घटने से कोरोना वायरस के एक्टिव केस भी बढ़कर 77,002 तक पहुंच गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी देश में तेजी से बढ़ रहे हैं और फिलहाल यह संख्या 781 तक पहुंच गई है। ओमिक्रॉन के मामलों में दिल्ली पहले नंबर पर है, जहां अब तक 238 मरीज मिल चुके हैं। दिल्ली के बाद महाराष्ट्र का नंबर है, जहां ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 167 रिकॉर्ड की जा चुकी है। दिल्ली में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राजधानी में येलो अलर्ट लागू करते हुए कुछ नए प्रतिबंध लगा दिए। नए प्रतिबंधों में दिल्ली मेट्रो के अंदर यात्रियों की संख्या घटाकर अब 50 फीसदी कर दी गई है।