राष्ट्रीय

92 लाख रुपए के वाउचर्स हैकर्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली:  ई-कॉमर्स वेबसाइट को हैक करके 92 लाख रुपए के वाउचर्स उड़ाने वाले चार लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमे एक बी-टेक ड्रॉपआउट सहित चार लोग शामिल है| दिल्ली पुलिस ने इस बारे मे जानकारी दी है कि आरोपियों ने वेबसाइट के पेमेंट गेटवे को हैक कर 92 लाख रुपए के वाउचर्स चोरी कर लिए थे| जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है|

जानकारी देते हुए डीसीपी (दक्षिण जिला) ईश्वर सिंह ने कहा कि उन्हें 30 दिसम्बर को घटित इस घटना के बारे मे VouchaGram India की ओर से हौज खास पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत मिली थी, जिसमे कंपनी द्वारा कहा गया था कि उनकी वेबसाइट को हैक करके करीब एक करोड़ रुपए के वाउचर्स चोरी कर लिए गए हैं|

पुलिस ने इस मामले को लेकर एक टीम बनायीं थी, जिसमे जांच के दौरान कई आईपी एड्रेसेज, ई-मेल और फोन नंबर के जरिये मुख्य आरोपी सन्नी नेहरा को गिरफ्तार किया गया| वही उसके तीन अन्य साथी आजाद चौधरी, प्रखर अग्रवाल और तेजवीर को भी पकड़ा गया| इस मामले मे पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है|

Related Articles

Back to top button