95 बार मैन ऑफ द मैच और सीरीज़ का ख़िताब हासिल करने वाला ये है विश्व क्रिकेट का एकमात्र खिलाड़ी
खेल की दुनिया में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हुये है जिन्होंने अपने बेहतरीन खेल के दम पर लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली है। आपको बता दें कि आज हम कुछ ऐसे दिग्गजों की बात करने वाले है, जिन्होंने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के दम पर सबसे अधिक बार मैन ऑफ द मैच और सीरीज का खिताब हासिल करने वाले खिलाडि़यों में से एक बन गये है, पर इन्हीं खिलाडि़यों में एक ऐसा भी दिग्गज खिलाड़ी है जिसे 95 बार उपरोक्त खिताब से सम्माहनित किया जा चुका है। आज हम जिन खिलाडि़यों के संबंध में बात कर रहे है वो कुछ इस प्रकार से है……
पहला : कुमार संगकारा श्रीलंका टीम के बहुत ही विस्फोटक बल्लेबाज हैं,और यह श्रीलंका टीम के खतरनाक विकेटकीपर भी हैं। और इन्होंने भी 59 बार मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अपने नाम किया है। और इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।
दूसरा : सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम के बहुत ही महान खिलाड़ी हैं,और इन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। और यह सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड अपने नाम किया है। यह 95 बार मैन ऑफ द सीरीज जीते हैं। और इस लिस्ट में यह पहले स्थान पर हैं। इन्हें दर्शक काफी मात्रा में पसंद करते हैं।
तीसरा : विराट कोहली मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं, और यह भारतीय टीम के कप्तान भी हैं। विराट कोहली अब तक 60 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया है। और इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है।
चौथा : रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया टीम के बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज हैं, ऑडियो ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। हम आपको बता दें कि रिकी पोंटिंग ने 59 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया है। और इस लिस्ट में यह पांचवा स्थान पर है।
पांचवा : सनत जयसूर्या श्रीलंका टीम के बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज हैं, और इन्होंने 71 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता है।और इस लिस्ट में यह दूसरे स्थान पर हैं।और हम आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज जैक कैलिस ने भी 71 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया है। ये काफी खतरनाक खिलाड़ी हैं।