अपराध

95 महिलाओं से पिता-पुत्र ने लाखों ठगे, ऐसे लेते थे झांसे में

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत दो-दो लाख रुपये दिलाने के नाम पर 95 महिलाओं से लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिलाएं मंगलवार रात एक आरोपी को पकड़कर ब्रह्मपुरी थाने पहुंचीं और कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।

शताब्दी नगर सेक्टर चार निवासी राधिका, नीलम, रजनी, सुमन, कविता, सीमा, पुष्पा आदि महिलाएं मंगलवार रात करीब आठ बजे ब्रह्मपुरी थाने पहुंचीं। उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुरी निवासी पिता-पुत्र ने उन्हें बताया था कि प्रधानमंत्री की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना में डेढ़ से दो लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलती है। पांच हजार रुपये देने पर दो लाख और तीन हजार देने पर डेढ़ लाख मिलते हैं। महिलाएं उनके झांसे में आ गई। आरोप है कि पिता पुत्र ने करीब 95 महिलाओं से फार्म भरवाए और सभी से पैसे ले लिए। ये दोनाें अपने ही घर में ऑफिस बनाकर काम करते थे। एक लड़की भी फार्म आदि भरने के लिए रखी थी।

बाद में उन्हें पता चला कि जिस योजना के फार्म उसने भरवाए गए हैं, वह है ही नहीं। इस पर महिलाओं ने पिता-पुत्र से पैसे वापस मांगे तो वे धमकी देने लगे। मंगलवार को महिलाएं एक आरोपी को पकड़कर ब्रह्मपुरी थाने पहुंची और पूरा मामला बताया। एसएसआई संजय कुमार ने बताया कि मामला परतापुर थनाक्षेत्र का है। महिलाओं रो वहां भेज दिया है। वहीं परतापुर पुलिस का कहना है कि मामला आने पर जांच कराएंगे।

पहले भी आए थे मामले

लोगों से सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी का खेल काफी समय से चल रहा है। हाल ही में इस तरह की कई योजनाओं में लोगों के फार्म भरवाकर उनसे 100 से 150 रुपये तक लिये गए थे। बाद में पता चला कि जिस योजना के लिए फार्म भरवाए गए हैं उसकी अंतिम तिथि ही बीत चुकी है।

Related Articles

Back to top button