राष्ट्रीय

देश में 24 घंटे में सामने आए 9,531 नए केस, सक्रिय मामले 1 लाख से कम

नई दिल्ली : भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। भारत में कोरोना के मामले प्रतिदिन 9 हजार से भी कम हो गए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 9,531 नए केस सामने आए है। इस दौरान 36 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक कोरोना के कुल 44, 348, 960 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस समय भारत में कोरोना के एक्टिव केस एक लाख से कम हैं। भारत में 97,648 एक्टिव मरीज हैं। 24 घंटे की अवधि में एक्टिव कोविड-19 केसलोएड में 2,231 मामलों की कमी दर्ज की गई है। सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.22 प्रतिशत शामिल है।

वहीं, अब तक कुल 43, 723, 944 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11, 726 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कुल मृतकों की संख्या 5,27, 368 पहुंच चुकी है। मौत कोरोना से हो चुकी है।

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.59 प्रतिशत तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 35,33,466 वैक्सीनेशन हुआ। अब तक कुल 2,10,02,40,361 वैक्सीनेशन हो चुका है।

बता दें कि देश भर में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 942 नये मामले सामने आए. राजधानी में संक्रमण दर 7.25 फीसदी रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों के सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 19,93,823 हो गई है जबकि मरनेवालों की संख्या 26,420 पर स्थिर है. इसमें कहा गया है कि 13001 नमूनों की जांच के बाद रविवार को ये नये मामले सामने आए.

उधर, राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित और चार मरीजों की मौत हो गई, वहीं संक्रमण के 402 नए मामले सामने आए हैं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, रविवार को अजमेर, भरतपुर, जयपुर और करौली में कोरोना वायरस से संक्रमित एक-एक मरीज की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से 9610 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि रविवार को राज्य में संक्रमण के 402 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 13,05,130 पहुंच गई है, वहीं वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4244 है.

Related Articles

Back to top button