राज्यराष्ट्रीय

7 दिन में बढ़े 96.7 फीसदी कोरोना मरीज, ओमिक्रॉन के मामले भी हुए दोगुना, तीसरी लहर की चपेट में दिल्ली!

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले सात दिनों में कोविड मरीजों की संख्या में 96.7 फीसदी का इजाफा हुआ है। 9 से 15 दिसंबर के बीच जहां कुल 362 संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं अगले सात दिनों यानि 16 से 22 दिसंबर के दौरान कुल 712 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस दौरान ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या भी दोगुनी हो गई।

दिल्ली में अब भी 624 से अधिक सक्रिय मरीज हैं। इनमें से नई दिल्ली जिले में सबसे अधिक 153 से अधिक सक्रिय मरीज मौजूद हैं। इस दौरान दिल्ली में जितने भी कोरोना संक्रमित मिले, उससे सबसे ज्यादा तीन जिले प्रभावित हुए हैं। दिल्ली में कुल कोविड मरीजों में अकेले 55.2 फीसदी कोविड के मामले दक्षिणी, दक्षिणी पूर्वी और दक्षिणी पश्चिमी जिले में आए हैं।

सबसे कम मामले शाहदरा जिले में 2.2 फीसदी हैं। हालांकि पश्चिमी जिले, दक्षिणी पश्चिमी जिले में कोरोना के मामले में तेजी से इजाफा हुआ है। विशेषज्ञों की मानें तो नई दिल्ली, दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी जिले में कोरोना के मामले इसलिए बढ़े हैं, क्योंकि विदेश से आने वाले ज्यादातर यात्रियों का ठिकाना यही जिला है।

Related Articles

Back to top button