दो हजार रुपये मूल्य के 97.69 फीसदी नोट बैंको में आए वापस: RBI
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2024/04/0000000000000000000000-1.jpg)
नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि दो हजार रुपये मूल्य के 97.69 फीसदी नोट बैंकों के पास वापस आ गए हैं। लोगों के पास अब केवल 8,202 करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार रुपये के नोट मौजूद हैं। हालांकि, आरबीआई ने कहा कि 2000 रुपये का बैंक नोट वैध मुद्रा बना हुआ है।
आरबीआई ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में कहा कि 19 मई 2023 को प्रचलन में मौजूद 2000 रुपये के नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था, जो 29 मार्च 2024 को घटकर 8,202 करोड़ रुपये रह गया है। इस तरह 19 मई, 2023 को दो हजार रुपये के नोट चलन में थे, उसका 97.69 फीसदी नोट बैंकों के पास वापस आ चुका है।
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2024/04/Untitled-1-copy-2-1024x536.jpg)
रिजर्व बैंक के मुताबिक लोग देशभर के 19 आरबीआई के कार्यालयों में दो हजार रुपये के बैंक नोट को जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं। रिजर्व बैंक के मुताबिक लोग देश में अपने बैंक खातों में इसको जमा करने के लिए किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में 2000 रुपये के बैंक नोट भेज सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने नवंबर 2016 में एक हजार रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को चलन से हटाने के बाद 2 हजार रुपये के बैंक नोट चलन में लाया था। इसके बाद आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को वापस लेने की घोषणा की थी।