अपराधउत्तर प्रदेश

पिटाई से एक शख्स की मौत, दरोगा निलंबित

defaultयूपी के कुशीनगर में पुलिस की पिटाई से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस चौकी पर शव रखकर प्रदर्शन किया. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी इंचार्ज के खिलाफ केस दर्ज कराकर निलंबित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, जिले के तरया सुजान थाना क्षेत्र के कोइंदी गांव में खालिद अंसारी और उसके पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद चला आ रहा था. बीती रात तमकुहीराज चौकी इंचार्ज भगवान सिंह खालिद के घर पहुंचा. परिजनों से उसके बारे में पूछा तो पता चला कि वह सो रहा है. इतना सुनते ही चौकी इंचार्ज आग बबूला हो गया.

मृतक के परिजनों ने बताया कि गुस्साए चौकी इंचार्ज ने सो रहे खालिद अंसारी को उठाकर जमीन पर पटक दिया. उसे पीटने लगा. पुलिस के साथ पहुंचे खालिद के पट्टीदारों ने भी उसकी धुनाई कर दी. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घटनास्थल पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद इलाके लोगों रोष की लहर दौड़ पड़ी.

मृतक के परिजन उसका शव लेकर तमकुहीराज चौकी पर पहुंचे. वहां शव रखकर प्रदर्शन करने लगे. आरोपी चौकी इंचार्ज पर केस दर्ज करके गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. स्थानीय विधायक भी धरने पर बैठ गए. इसके बाद पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार भट्ठ ने आरोपी चौकी इंचार्ज को निलंबित करके जांच बिठा दी है.

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार भट्ट का कहना है कि यह मानते हुए कि प्रथम दृष्टया चौकी इंचार्ज दोषी हो सकते हैं इसकी जांच सीओ को देकर उन्हें निलंबित कर दिया गया है. मृतक खालिद अंसारी हार्ट पेसेंट था. उसके परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई में उसे हार्ट अटैक पड़ गया, जिससे उनकी मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button