IPL-9 : आज होगा दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला
नई दिल्ली। पदार्पण सत्र में खिताब पर निगाहें टिकाने वाली गुजरात लायंस को सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाजों की चुनौती झेलना होगी, जब दोनों टीमें शुक्रवार को आईपीएल-9 के दूसरे क्वालिफायर में आमने-सामने होंगी।
गुजरात लायंस ने टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन किया है, लेकिन पहले क्वालिफायर में उसे रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर से शिकस्त झेलना पड़ी थी। लायंस के लिए दूसरा क्वालिफायर भी आसान नहीं होगा क्योंकि सनराइजर्स ने लीग चरण के दोनों मैचों में उसे हराया था।
वहीं सनराइजर्स को नेहरा की कमी खलने के आसार है, लेकिन भुवनेश्वर और मुस्ताफिजुर ने टीम को मजबूती दी है। केकेआर के खिलाफ एलिमिनेटर में कप्तान डेविड वॉर्नर ने भुवनेश्वर और मुस्ताफिजुर का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया था।
फिरोजशाह कोटला की पिच पर तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलेगी जबकि टूर्नामेंट की प्रगति के साथ-साथ यह धीमा होता गया है। और जिस तरह लायंस के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने पहले क्वालिफायर में आरसीबी के खिलाफ प्रदर्शन किया था, उसे देखते हुए नजर आता है कि बल्लेबाजों की एक बार फिर कड़ी परीक्षा होगी।
लायंस की टीम को अपने शीर्ष क्रम से बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद होगी जबकि सनराइजर्स के लिए खुशी की बात है कि युवराज सिंह अपनी पुरानी लय में नजर आ रहे हैं। जो भी टीम फाइनल में पहुंचे, लेकिन इस बार आईपीएल को नया चैंपियन मिलना तय है।