PAK ने रमजान के महीने में टीवी और रेडियो पर गर्भनिरोधकों का विज्ञापन, हिंदी कार्टून पर लगाया बैन
एजेंसी/ पाकिस्तान में रमजान के पाक महीने को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड रेगुलेरिटी अथॉरिटी (PEMRA) ने टीवी पर गर्भनिरोधकों के विज्ञापन और हिंदी कार्टून दिखाए जाने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही किसी वारदात के नाट्य रूपांतरण, जिसमें हिंसा का पुट हो और रेप पीड़ितों की दुर्दशा संबंधी कार्यक्रमों पर भी पाबंदी की बात की गई है.
PEMRA के चेयरमैन अबसार आलम ने नए दिशानिर्देशों को जारी करते हुए कहा, ‘सभी टीवी चैनलों को रमजान की पवित्रता का खयाल रखना चाहिए. अगर कोई चैनल नियमों और निर्देशों का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.’
रेप पीड़ित के इंटरव्यू का प्रसारण भी नहीं
पाकिस्तानी चैनल एआरवाई की खबर के मुताबिक, आलम ने कहा कि अपराध पर आधारित नाट्य रूपांतरण के कार्यक्रम, रेड पर आधारित कार्यक्रमों पर 1 मई से रोक लगा दी गई है. इसके तहत अब कोई रेप सीन, आत्महत्या के प्रयास की घटनाओं या इस पर आधारित किसी तरह के ड्रामा को टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाएगा . नए दिशानिर्देशों में यह भी कहा गया है कि टीवी पर पाक महीने में किसी रेप पीड़ित का इंटरव्यू भी नहीं दिखाया जाएगा.
खोजी पत्रकारों के लिए जारी होंगे निर्देश
अथॉरिटी ने कहा कि आगे खोजी पत्रकारों के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे. आलम ने कहा, ‘हम रोजमर्रा की जिंदगी में टीवी चैनलों को अधिक समय देते हैं, लिहाजा उस पर इस तरह के कंटेंट का प्रसारण नहीं होना चाहिए.’