टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

800 मीटर पहाड़ चढ़कर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, वायरल हुई चौंकाने वाली तस्वीरें

l_china-hills-1464404035एजेंसी/ भारत के कुछ पिछड़े इलाकों की ऐसी तस्वीरें आपने कई बार देखी होंगी, जहां बच्चे स्कूल जाने के लिए नदी और झील जैसे मुश्किल रास्तों से गुजरते हैं। लेकिन दक्षिणी-पश्चिमी चीन की ये तस्वीरें कम चौंकाने वाली नहीं हैं। यहां बच्चों को खतरनाक और दुर्गम रास्तों से होकर स्कूल जाना पड़ता है।  

चीन के गांव अटुलेर में बच्चों को कंधे पर बैग लादकर 800 मीटर खड़ी चट्टानों पर चढ़ाई करनी होती है। हालांकि इसके लिए एक सीढ़ी बनी हुई है, लेकिन जोखिम पूरा है। थोड़ी सी चूक से मासूम मौत के मुंह में जा सकते हैं। हालांकि तमाम खतरों के बावजूद पढ़ाई के प्रति बच्चों की लगन सराहनीय है ।

ये देखकर हैरान रह गया : चेन

बच्चों की इन तस्वीरों को फोटोग्राफर चेन जीई ने अपने कैमरे में कैद किया है। चेन ने बताया कि अटुलेर के इन बच्चों की उम्र 6 से 15 साल के बीच है। मैं इन दृश्यों को देखकर हैरान रह गया। मुझे उम्मीद है कि मेरी तस्वीरों से गांव की तस्वीर जरूर बदलेगी। चट्टानों से चढ़कर स्कूल जाते इन बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

7-8 लोगों की हो चुकी मौत

गांव में 72 सदस्यों वाले समुदाय के अपी जिति ने मीडिया को बताया कि फिसलन होने के कारण चट्टान पर चढ़ाई चढ़ते वक्त सात-आठ लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग जख्मी हो गए। 

 
 

Related Articles

Back to top button