फौजी की पत्नी ने मोहल्ले में सबको बता रखा था ये ‘राज’ और फिर रात को…
एजेंसी/ फौजी के परिवार से जुड़ा एक ऐसा राज था, जो उसकी पत्नी की वजह से ‘राज’ नहीं रहा. पत्नी ने मोहल्ले में कई लोगों से यह ‘राज’ शेयर कर दिया. फिर गुरुवार की रात को जो हुआ उसका पछतावा फौजी की पत्नी को जिंदगी भर रहेगा. फौजी की पत्नी को कतई अंदाजा नहीं होगा कि उसे इसकी इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.
दरअसल, गुरुवार रात को अचानक बिजली गुल हो गई. गर्मी से बेहाल फौजी की पत्नी बच्चों और परिजनों को लेकर सोने के लिए छत पर चली गई. ठंडी हवा की वजह से सभी को कुछ ही मिनटों में नींद लग गई. इसके बाद जो हुआ वो हर किसी के लिए हैरान कर देने वाला था.
दरअसल, फौजी की पत्नी ने मोहल्ले में कुछ लोगों को बताकर रखा था कि उसके पति ने घर में प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए 10 लाख रुपए रखे हुए है. माना जा रहा है कि इसी के जरिए बदमाशों तक भी यह जानकारी पहुंच गई.
मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर का है. यहां यूपी के सहारनपुर में तैनात फौजी मनोज सिंह कुशवाहा के महाराजपुरा थाना के न्यू आदित्यपुरम कॉलोनी स्थित मकान पर गुरुवार और शु्क्रवार की दरमियानी रात को चोरों ने धावा बोला और संदूक में रखे 10 लाख रुपए और एलईडी टीवी चुराकर ले गए.
बताया जा रहा है कि आधी रात के इलाके में बिजली गुल हो गई थी. इस वजह से गर्मी से बचने के लिए फौजी का पूरा परिवार छत पर सोने के लिए चला गया था. छत का दरवाजा खुला हुआ था. चोरों ने इसी रास्ते से घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया.
मनोज सिंह कुशवाह मूल रूप से भिंड जिले का रहने वाला है. उसने हाल ही में भिंड में कुछ प्लॉट बेचे थे. इससे मिली राशि से उसने ग्वालियर में 20 लाख रुपए कीमत का प्लॉट खरीदा था. इसके लिए वह 10 लाख रुपए का भुगतान कर चुका था. रजिस्ट्री और बाकी राशि चुकाने के लिए उसने 10 लाख रुपए घर में रखे हुए थे.