व्यापार

कच्चा तेल सस्ता होने के बावजूद क्यों नहीं मिल रहा सस्ता पेट्रोल-डीजल, जानिए बड़ी वजह

एजेंसी/ petrol_1459788486अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरते तेल की कीमतों की वजह से इस वर्ष तेल विपणन करने वाली कंपनियों को जहां रिकार्ड मुनाफा हो रहा है, वहीं वे घरेलू बाजार में डीजल और पेट्रोल की कीमतें कम कर जनता को फायदा नहीं पहुंचा सकीं क्योंकि इन ईंधनों पर केन्द्र और राज्य सरकारों ने कर बढ़ा दिया। 
 

देश में तेल विपणन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) के अध्यक्ष बी. अशोक ने यहां शुक्रवार को कंपनी का परिणाम जारी करते हुए बताया कि वर्ष 2015-16 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 10,399 करोड़ रुपये रहा जो कि जो कि अभी तक का सर्वाधिक मुनाफा है। इससे एक साल पहले कंपनी को 5,273 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। उन्होंने इस साल रिकार्ड तोड़ मुनाफे की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी, खर्च में कटौती, बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन पाना आदि कारण बताया।

सरकारी तेल कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के अध्यक्ष एमके सुराना ने यहां शुक्रवार को परिणाम जारी करते हुए बताया कि बीते वर्ष एचपीसीएल का शुद्ध लाभ 3,863 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक  वर्ष पहले की इसी अवधि के मुकाबले 41 फीसदी ज्यादा है। एक वर्ष पहले उसका शुद्घ लाभ 2,733.26 करोड़ रुपये रहा था।

पेट्रोल एवं डीजल की खुदरा कीमतें कम क्यों नहीं हुईं, इस सवाल पर आईओसी के अध्यक्ष बी. अशोक का कहना है कि इसके लिए तीन कारक जिम्मेदार हैं। पहला, यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय मूल्य के आधार पर तय होती हैं। दूसरा कि कच्चे तेल की परिवहन लागत पहले जितनी ही है। तीसरा कि कच्चे तेल की कीमत घटने के बाद केन्द्र और राज्य सरकारों ने इन ईंधनों पर कर की दरों में वृद्धि कर दी है।

वाराणसी में एचपीसीएल का सिलेंडर बॉटलिंग प्लांट लगेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में सावर्जनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) रसोई गैस के सिलेंडरों का बोटलिंग प्लांट लगाएगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के गोंडा में भी एक ऐसा ही प्लांट लगाया जाएगा।

एचपीसीएल के अध्यक्ष एमके सुराना ने यहां बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने रसोई गैस सिलेंडर की बोटलिंग के छह नए कारखाने लगाने का निर्णय लिया है। इनमें से दो प्लांट उत्तर प्रदेश के वाराणसी और गोंडा में होगा। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर के पास पानागढ़, भोपाल, पातालगंगा और पटना में एक -एक प्लंाट लगाया जाएगा। उम्मीद है कि अगले साल तक इन प्लांटों का निर्माण हो जाएगा।

एचपीसीएल के निदेशक (विपणन) वाईके गवली ने बताया कि इन स्थानों पर रोज 3,000 सिलेंडर भरने की क्षमता का प्लांट लगाया जाएगा। इस पर करीब 700 करोड़ रुपये के निवेश होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button