11 किलो सोना पहनते हैं ये बाबा, चंबल से डर लगा तो एसपी से मांगी सुरक्षा
चंबल इलाके में कदम रखते ही अच्छे अच्छे सहम जाते हैं, डकैतों का आंतक खत्म होने के बावजूद चंबल का खौफ आज भी बरकरार है चाहे आम हो या खास चंबल में कदम रखते ही हरकिसी को अपनी हिफाजत की फिक्र होने लगती है. सिंहस्थ में श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहे एक संत भी डकैतों के किस्से सुनकर डर गए और सुरक्षा के लिए सीधे एसपी के दर पर पहुंच गए.
11 किलो सोने के जेवर पहनने वाले मशहूर संत गोल्डन बाबा उज्जैन सिंहस्थ से लौटने के दौरान ग्वालियर से गुजर रहे थे तो उनको सुरक्षा की चिंता सताने लगी, लिहाजा गोल्डन बाबा की गाड़ी सीधे ग्वालियर एसपी दफ्तर पहुंच गई.
एसपी हरिनारायण चारी मिश्रा से मुलाकात कर गोल्डन बाबा ने चंबल इलाके में सफर के दौरान सुरक्षा देने की गुजारिश की. गोल्डन बाबा को चंबल क्षेत्र से होकर ग्वालियर जाना था.
गोल्डन बाबा की इस गुजारिश के बाद एसपी ने उनको अपने जिले की सीमा में सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना किया.
इस दौरान गोल्डन बाबा से मीडिया ने कई तीखे सवाल किए. गोल्डन बाबा का कहना है कि उनकी चंबल इलाके में डर लगता है.