लखनऊ
सीएम अखिलेश यादव ने बाहुबली अतीक अहमद को भरी सभा में ‘धकेला’
यूपी के सीएम अखिलेश यादव का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह बाहुबली नेता अतीक अहमद को धकेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बाहुबली नेता अतीक अहमद एक सरकारी कार्यक्रम में सीएम अखिलेश यादव के साथ मंच पर मौजूद दिखाई दे रहे हैं। लेकिन, सीएम अखिलेश बात करने के बजाय उन्हें पीछे धकेलते नजर आ रहे हैं।
अतीक को हाथ से पीछे धकेलने के बाद अखिलेश नाराजगी जताते हुए कुछ कहते भी नजर आ रहे हैं। सीएम का बर्ताव देख सिक्योरिटी गार्ड अतीक को पीछे खींचने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि, अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि अखिलेश ने सार्वजनिक तौर पर अतीक के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया। क्या वह जनता को संदेश देना चाहते हैं कि सपा अब बाहुबलियों की पार्टी नहीं है? या फिर अतीक ने उनसे कोई ऐसी बात कह दी, जिससे वह खुद को रोक नहीं सके।
28 मई को अखिलेश यादव यूपी के कौशाम्बी जिले में सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्हें कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करना था। इस दौरान मंच पर पार्टी के तमाम दूसरे नेताओं के साथ ही अतीक अहमद भी मौजूद थे।