ज्ञान भंडार
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट: 50 फीसदी से ज्यादा छात्र इम्तहान में फेल
एजेंसी/ नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड की मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा में शामिल आधे से ज्यादा परीक्षार्थी फेल हो गए हैं। रविवार को बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। साल 2016 की परीक्षा में शामिल करीब साढ़े पंद्रह लाख परीक्षार्थियों में से केवल 46.66 फीसदी को ही सफल घोषित किया गया है। 2015 के मुकाबले इस बार सफलता का प्रतिशत करीब 28 फीसदी कम रहा है।
छात्र अपना रिजल्ट biharboard.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। BSEB के हेल्प लाइन नंबर 0612-2235161, 0612-2226926, 0612-2225549 और फैक्स नंबर 0612-2222575 के जरिए भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं।