भड़काऊ भाषण : अमित शाह व आजम पर केस दर्ज
लखनऊ। भड़काऊ भाषण देने के मामले में घिरे भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी अमित शाह व समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर केस दर्ज कर लिया गया है। निर्वाचन आयोग ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में कड़ा कदम उठाते हुए शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश प्रभारी अमित शाह और राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खां के जनसभा रोड शो और अन्य समारोह में भाग लेने पर रोक लगाई थी। साथ ही शासन को इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। प्रदेश पुलिस ने शनिवार को मुजफ्फरनगर में अमित शाह के खिलाफ दो नई एफआईआर दर्ज की है। शाह के खिलाफ एक केस ककरौली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है जबकि दूसरा केस न्यूमंडी पुलिस स्टेशन में रजिस्टर किया गया है। वहीं गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कारगिल युद्ध के बारे में विवादास्पद बयान देने के मामले में राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां के विरुद्ध केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों अमित शाह ने प>िमी उत्तर प्रदेश के दंगाग्रस्त इलाके में जाटों की जनसभा में कहा था कि चुनाव के जरिए उनके पास बदला लेने का मौका है। वहीं आजम खान ने आठ अप्रैल को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नाहिद हसन के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कारगिल युद्ध मुस्लिम सैनिकों की वजह से जीता गया था। खान के इस बयान की कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों ने कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि सपा नेता चुनावों को साम्प्रदायिक रंग दे रहे हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।