अपराध

बेटे ने की पिता की हत्या, जगह-जगह फेंके शव के टुकड़े

एजेंसी/ soard_attack_1461311_146468014790_650x425_053116010618केरल के चेंगनूर में संपत्ति विवाद को लेकर एक आईटी पेशेवर ने अपने NRI पिता की हत्या करने के बाद शव को टुकड़ों में काट कर जगह-जगह फेंक दिया.

पुलिस ने कहा कि आईटी हब टेक्नोपार्क में काम करने वाले 36 वर्षीय शेरीन जॉन ने अपने पिता जॉय वी जॉन(68) की पिछले हफ्ते हत्या करने की बात स्वीकार ली है.

30 वर्षों से अमेरिका रहते थे जॉय
पुलिस ने बताया कि जॉय पिछले तीन दशकों से अमेरिका में रह रहे थे और भारत में अपने पैतृक घर आए थे. इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई. संपत्ति विवाद को लेकर यह घटना हुई. शेरीन के बयान के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर सर्च ऑपरेशन के जरिए जॉन के शरीर के अलग-अलग टुकड़े बरामद कर लिए हैं. इनकी डीएनए जांच होना बाकी है.

बुधवार से थे लापता
शेरीन के साथ एक एयरकंडीशनर की मरम्मत कराने गए जॉय पिछले बुधवार से लापता थे. जॉय की पत्नी मरिअम्मा ने अपने पति और पुत्र के वापस न आने पर पुलिस के पास उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Related Articles

Back to top button