लव मैरिज का विरोध किया तो बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट
एजेंसी/ यूपी के आगरा का रहने वाला एक युवक अपने साथ पढ़ने वाली एक लड़की से प्रेम करता था. उससे शादी करना चाहता था. लेकिन उसके पिता को बेटे का ये रिश्ता मंजूर नहीं था. इसको लेकर दोनों में अनबन होती थी. पिता बेटे को मारता पीटता था. इस बात से बेटा इतना नाराज हुआ कि उसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी. इसके बाद लाश ठिकाने लगाने में उसकी मां ने भी उनकी मदद किया. पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के ताजगंज थाना क्षेत्र में रहने वाला मुईन अपने साथ पढ़ने वाली एक लड़की से प्यार करता था. वह उससे शादी करना चाहता था. लेकिन पिता मुईनुद्दीन को यह नामंजूर था. इस बात को लेकर वह अक्सर मोईन को मारता-पीटता रहता था. इस बात से गुस्साया मुईन अपने दोस्त अभिनव के साथ मिलकर 17 मई की रात सोते समय पिता की चाकू से 29 वार गोद कर हत्या कर दिया. लाश को सूटकेश में बंद कर कार से फेक आया. इस वारदात में उसकी मां चांदनी ने उनका साथ दिया.
इसके बाद मां-बेटे ने मुईनुद्दीन की गुमशुदगी ताजगंज थाने में दर्ज करा दी. इसी बीच पुलिस को उसकी लाश बरामद हो गई. जांच के दौरान पुलिस को मां और बेटे के बयान में अंतर दिखा. मोईन और उसके पिता की कॉल डिटेल्स निकलवाई गई. उसके आधार पर पता चला कि मोईन झूठ बोल रहा है. इसके बाद पुलिस ने जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया. इसके बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस चार्जशीट तैयार करके कोर्ट में पेश करेगी.